इन्द्रवज्रा हिन्दी साहित्य में इन्द्रवज्रा एक वर्णिक छन्द है। यह मूलतः संस्कृत साहित्य का छन्द है जो काफी प्रचलित है। वाल्मीकि, व्यास, कालिदास आदि महान कवियों ने भी इस छन्द में पद रचे।