इन्द्रियसुखवाद इन्द्रियसुखवाद एक मत है। इस मत में कहा जाता है कि इन्द्रिय सुख प्राप्त करना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है, इससे वैराग्य प्राप्त करना नहीं। इन्द्रियों की तृप्ति को ही उन्होंने सारे सौन्दर्य तथा सर्जनात्मक प्रक्रिया का मूल माना।