उत्सवगीत
उत्सवगीत वे गीत हैं जो किसी उत्सवविशेष में गाये जाते हैं। यह लोकगीतों की परम्परा का अंग है जिसमें प्रत्येक उत्सव के लिए गाये जाने वाले गीत निर्धारित हैं।
विभिन्न संस्कारों के समय, जैसे पुत्र-जन्म के अवसर पर सोहर, विवाह के अवसर पर विवाह गीत आदि पर भी उत्सवगीत गाये जाते हैं।