उपाय कौशल
उपाय कौशल बौद्ध पारमिताओं में वह पारमिता थी जिसका उपयोग करते हुए बौद्ध भिक्षु महायान धर्म के सिद्धान्तों तथा भगवान बुद्ध के संदेशों का प्रचार करते थे।उपाय कौशल में चैत्य निर्माण, प्रतिमांकन, संगीत, सन्धाभाषा का प्रयोग आदि शामिल था।
बाद में उपाय कौशल का स्वरूप बदल गया और उसका अर्थ हो गया मुद्रा-मैथुन की गुप्त साधना।