उलूक सम्प्रदाय प्राचीन भारत में उलूक नाम का एक सम्प्रदाय था। इस सम्प्रदाय को कुशिक मुनि के नाम पर कौशिक भी कहा जाता है। ये कुशिक मुनि लाकुलिश या लाकुल के शिष्य थे। लाकुलिश पाशुपत मतावलम्बी थे। बाद में तो उलूक का एक अर्थ कौशिक भी हो गया।