कान्ति अलंकार नायिका की कान्ति के वर्णन के लिए साहित्य में कान्ति अलंकार का प्रयोग किया जाता है। शोभा की उस अवस्था को कान्ति कहते हैं जब नायिका का सौन्दर्य काम भावना के कारण अत्यधिक बढ़ा हुआ या अत्यधिक कामोद्दीपक जान पड़ता है।