कामरूपा शक्ति
कामरूपा शक्ति पुष्टिमार्ग में भक्ति का एक स्वरूप है। इसमें भगवान कृष्ण के प्रति आसक्तिभाव होता है। यह रागानुराग भक्ति का एक प्रकार है।इस मार्ग में बताया गयी कि भक्त के लिए एक मात्र भगवान कृष्ण में भी आसक्ति वांछित है किसी अन्य में नहीं। उसमें बताया गया कि भक्त के लिए यही भाव साध्य है।
गोपियों के प्रेम को इसी कोटि का भक्ति माना गया है।