गद्य
वाचिक तथा लेखन परम्परा में गद्य वह विधा है जिसमें शब्दों को वाक्यों में पिरोकर कथ्यों का सम्प्रेषण किया जाता है। कथा, कहानी, उपन्यास, निबंध, आलेख, भाषण, वार्तालाप आदि के लिए प्रायः गद्य का ही प्रयोग किया जाता है।
गद्य में साहित्यिक लेखन को संस्कृत में गद्य-काव्य भी कहा जाता है।