गवेषणा प्रधान आलोचना
गवेषणा प्रधान आलोचना प्रणाली वह आलोचना प्रणाली है जिसमें कृतियों के संदर्भ में खोज की जाती है कि उनपर पूर्ववर्ती किन साहित्यकारों का या परिस्थितियों का प्रभाव रहा है। साहित्यिक रचना के काल और परिवेश, रचनाकारों का जीवन, कृति की प्रेरणा, तथा उसके गुण दोष आदि का अध्ययन भी उसमें शामिल किया जाता है।