गिरिधर गिरिधर (जन्म 1643 ई) भारत के एक प्रसिद्ध कवि थे, परन्तु उनके जीवन के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं है। उन्होंने कुण्डलियों की रचना की। उनकी 450 से अधिक कुण्डिलयां गांव-गांव में प्रसिद्ध हैं।