गुंडिचा घर या गुंडिचा मंदिर पुरी का लोकप्रिय दर्शनीय स्थल है। यह मंदिर भगवान की चाची गुंडिचा का घर माना जाता है। मान्यता है कि रथयात्रा के दौरान भगवान यहां 9 दिन तक ठहरते हैं। जगन्नाथ मंदिर से आने वाली रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा गुंडिचा मंदिर आते है, जहां उनकी चाची पादोपीठा खिलाकर उनका स्वागत करती हैं।
(Cached)