यह अभयारणय कटिहार से 26 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है और यह लगभग 217.99 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। अपने वैश्विक, राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय महत्व के कारण राज्य सरकार ने गोगाबिल पक्षी अभयारण्य को एक सीमित क्षेत्र घोषित किया है। यह आर्द्र भूमि तरह तरह के जलीय जीवों और वनस्पति से भरपूर है तथा यह प्रवासी पक्षियों के लिए शीतकालीन आवास का कार्य होता है।
(Cached)