गौतम बुद्ध अभयारण्य
गौतम बुद्ध अभयारण्य गया से 20 किलोमीटर की दूरी पर और बोध गया से 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। इस अभयारण्य का क्षेत्रफल 259 वर्ग किलोमीटर है और यह राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के दोनों ओर स्थित है। इस अभयारण्य का वन पहाड़ी के निचले हिस्से में स्थित है और यहां के ऊंचे नीचे रास्ते पहाड़ी तराई के उत्तर में स्थित है जो छोटा नागपुर के पठार का विस्तार हैं। यहां पाए जाने वाले वन्य जंतुओं में बाघए चीते, हाइना, स्लॉथ बीयर, जंगली कुत्ते, जंगली सुअर, सांभर, चित्तीदार हिरण और नील गाय आदि शामिल हैं।निकटवर्ती पृष्ठ
ग्राम गीत, ग्राम्य गीत, ग्लानि, ग्वालियर का किला, घड़ी