ग्राम्य गीत
ग्राम्य गीत वे गीत हैं जो ग्राणीण परिवेश को अभिव्यक्त करते हैं। गांव के लोगों द्वारा रचित, या गांव के लोगों द्वारा इनका गाया जाना अनिवार्य नहीं। ग्राम्य गीत और ग्राम गीत में अंतर यही है कि ग्राम्य गीत की रचना शहरी लोग भी करते हैं परन्तु ग्राम गीतों को शहरों से किसी प्रकार का सम्बंध नहीं होता।