दाता
जो दान देता है उसे दाता कहते हैं।
दाता तीन प्रकार के होते हैं - उत्तम, मध्यम तथा अधम।
सुपात्रों को दान देने वालों को उत्तम दाता कहते हैं।
कुपात्रों को दान देने वालों को अधम दाता कहा जाता है।
मध्यम दाता वे होते हैं जो केवल अपनी कीर्ति या स्वार्थ की लालसा से दान देते हैं।