दिउ तट जूनागढ़ से 125 किलो मीटर की दूरी पर है। दिउ द्वीप गुजरात के सौराष्ट्र तट का एक सुंदर तट है। यहां की नर्म रेत और पाम के वृक्ष तथा शानदार किलेए गिरजाघर इसे सर्वाधिक सुंदर तटीय अवकाश गंतव्य बनाती हैं। भीड़भाड़ से दूर यह द्वीप अधिक आबादी वाला नहीं है। इसलिए यह स्थान एक शांत अवकाश के लिए आदर्श है, जहां दैनिक जीवन की परेशानियां दिखाई नहीं देती।
(Cached)