दिल्ली सल्तनत
भारत के इतिहास में 1206 और 1526 ईस्वी के बीच की अवधि दिल्ली का सल्तनत कार्यकाल कही जाती है। इस अवधि के दौरान 300 वर्षों से अधिक समय में दिल्ली पर पांच राजवंशों ने शासन किया। ये थे
गुलाम राजवंश (1206-90),
खिलजी राजवंश (1290-1320),
तुगलक राजवंश (1320-1413),
सैयद राजवंश (1414-51), और
लोदी राजवंश (1451-1526)।