नायक
नायक किसी भी कथा साहित्य, नाटक, या फिल्म के मुख्य पुरुष पात्र को कहा जाता है जिसके इर्द-गिर्द पूरी कथा घुमती है। नायकों के प्रकार प्रायः उनके चरित्र के आधार पर निर्धारित किये जाते हैं, परन्तु ऐसा करना तभी संभव होता है जब चरित्र स्थिर हो। उदाहरण के लिए, चरित्र के आधार पर वर्गीकृत नायक हैं - धीरललित, धीरोदात्त, धीर, अधीर, आदि।लेकिन जब नायको का चरित्र स्थिर न होकर गतिशील होता है तब चरित्र के आधार पर नायकों का वर्गीकरण सम्भव नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में गतिशील नायक या तो उर्ध्वगामी होते हैं या अधोगामी।