निष्काम भक्ति निष्काम भक्ति बिना कामना के ईश्वर की भक्ति करने का नाम है। इसमें भक्त के मन में कोई फलाकांक्षा नहीं होती। यही कारण है कि पुष्टिमार्ग में मुक्ति की भी कामना नहीं की जाती।