नीर नीर का सामान्य अर्थ है जल। परन्तु भारतीय सन्तों और योगियों ने सहस्रार से झरने वाले रस को नीर कहा है। उन्होंने योगियों के इसी नीर से भीगने की चर्चा की है जिसके बाद साधक को परमसुख प्राप्त होना बताया गया है।