नेउता
नेउता का सामान्य अर्थ है निमंत्रण। परन्तु भारतीय संस्कृति में नेउता एक प्रकार के गीत का भी नाम है जिसमें इष्ट जनों या देवों को किसी सांस्कृतिक या सामाजिक अनुष्ठानों के समय आने का निमंत्रण दिया जाता है।नेउता शब्द न्यौरता का भी अपभ्रंश है, परन्तु इसका अर्थ निमंत्रण नहीं बल्कि नौरत, या नौरात्र है जो आश्वन माह में मनाया जाता है। इस अवसर पर कुमारियों द्वारा देवी दुर्गा की कुमारी-रूप की पूजा की जाती है। ब्रज में मान्यता है कि इससे कुमारियों की मनोकामना पूरी होती है। उस अवसर पर एक कथा भी कही जाती है जिसमें सुआटा नामक राक्षस द्वारा कुमरियों को कष्ट देने से बचाने के लिए पार्वती द्वारा उसका वध कर दिया जाता है। इस अवसर पर मिट्टी की एक आकृति बनायी जाती है और उसे भी न्यौरता कहा जाता है।
बन्देलखण्ड और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में न्यौरता खेला भी जाता है।