पंचदेव या पंचायतन पूजा
पांच देवों की पूजा को पंचदेव या पंचायतन पूजा कहते हैं।वेदों के अनुसार पंच मूर्तिमान देव हैं - माता, पिता, आचार्य, अतिथि तथा जीवनसाथी। वेदों के अनुसार इन्हीं की पूजा करनी चाहिए।
पौराणिकों तथा अन्य हिन्दू धर्मावलम्बी शिव, विष्णु, अम्बिका, गणेश तथा सूर्य को पंचदेव मानते हैं तथा उनकी मूर्तियां स्थापित कर पूजा करते हैं।