पंचायतन
पंचायतन पांच उपास्य देवों की मूर्तियों के समुदाय को कहा जाता है। ये पांच उपास्य देव हैं - शिव, सूर्य, शक्ति, विष्णु, और गणेश। हिन्दू अनेक देवताओं की पूजा करते हैं, परन्तु किसी भी विशिष्ट देवता की उपासना करने के समय इन पंचदेवों की स्तुति भी की जाती ही। मिथिला में किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के पूर्व इन पांच देवों की स्तुति करने की परम्परा है। तन्त्र मार्ग में पंचायतन दीक्षा की चर्चा है जिसमें इन पांच देवताओं की पांच मंत्रों के साथ पूजा की जाती है।