पंच क्लेश
योगशास्त्र में मनुष्य के पांच क्लेश बताये गये हैं जिन्हें पंच क्लेश के नाम से जाना जाता है। ये हैं - अवि्द्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।किसी भी जीच का यथावत् ज्ञान न होने को अविद्या कहा जाता है।
वर्तमान बुद्धि को आत्मा से भिन्न न समझने को अस्मिता कहा जाता है।
सुख में प्रीति को राग कहा जाता है।
दुःख में अप्रीति को द्वेष कहा जाता है।
तथा मृत्यु दुःख से त्रास को अभिनिवेश कहा जाता है।
योगाभ्यास के माध्यम से इन पांच क्लेशों से मुक्ति प्राप्त करने की बात कही जाती है।