पंच मकार
भारतीय वाममार्गी तन्त्र साहित्य में पंच मकारों की चर्चा है। ये हैं - मद्य, मांस, मीन, मुद्रा तथा मैथुन।
अनेक स्थानों में मद्य को तीर्थ, मांस को शुद्धि या पुष्प, मीन को तृतीया या जलतुम्बिका, मुद्रा को चतुर्थी तथा मैथुन को पंचमी नाम से उल्लिखित है।