पंच संस्कार
वैष्णव सम्प्रदाय में पंच संस्कारों की बात की गयी है। रामानुज सम्प्रदाय में मानव के परम कल्याण के लिए पंच संस्कार अनिवार्य बतालाये गये हैं। ये हैं - ताप (भगवान विष्णु के आयुधों - शंख, चक्र, गदा, तथा पद्म चिह्न वाले धातु को गर्म कर शरीर को दागना ताकि शरीर में स्थायी चिह्न हो जाये), पुण्ड्रम्, अर्थात् त्रिशूल से सदृश चिह्न ललाट पर बनाना, नाम बदलकर नारायण दास, विष्णु दास आदि दास शब्दान्त नाम रखना, माला रखना, तथा मन्त्र जाप करना।