पनिहारिन
पनिहारिन का सामान्य अर्थ है पनिहार या पनिभार जाति की स्त्री। भारत में पनिहारों की अनेक जातियां पायी जाती हैं, जिनका पारम्परिक व्यवसाय पानी भरने का था। इस जाति की स्त्रियां एक प्रकार का गीत गाती हैं जिसका नाम पनिहारिन है। आधुनिक भारत के गांवों से अब यह गीत लुप्त होता जा रहा है। राजस्थान में यह गीत पणिहारी के नाम से प्रसिद्ध है, तथा यह लोकगीत के रूप में उन स्त्रियों द्वारा गायी जाती है, जो पानी भरने जाती हैं। इन गीतों में पानी से सम्बंधित मानवीय संवेदना या व्यथाओं का चित्रण होता है।