परान्तकाल परान्तकाल वैसे शत वर्षों का होता है जिसमें प्रत्येक वर्ष में 12 माह होते हैं, वैसे माह जिसमें तीस अहोरात्र होते हैं, वैसे अहोरात्र जिसमें दो सहस्र चतुर्युग होते हैं, वैसे चतुर्युग जिसमें 43 लाख 20 हजार वर्ष होते हैं।