पराभक्ति पराभक्ति का अर्थ है ईश्वर के प्रति भक्ति। पराभक्ति में ईश्वर के प्रति भक्ति के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य लाभ - जैसे सालोक्य, सामीप्य, सारूप्य, सायुज्य, कैवल्य, निर्वाण, मुक्ति आदि - की इच्छा का सर्वथा अभाव होता है।