बंगाल की खाड़ी के किनारे दूर-दूर तक फैला यह बीच सैलानियों को खूब लुभाता है। इस बीच में मिठाईयों और नाश्ते की अनेक दुकानें देखी जा सकती हैं। चाय या कॉफी की चुस्कियां लेते हुए सैलानियों को यहां टहलना बहुत भाता है। बीच में टहलते वक्त जब समुद्र का जल पैरों को धोता है तो एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। सूर्यास्त के नजारे यहां से बेहद आकर्षक प्रतीत होते हैं।