प्रगल्भता अलंकार साहित्य में प्रगल्भता अलंकार का प्रयोग नायिका के व्यवहार में निःशंकता को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है। ऐसी नायिकाएं किसी भी अवस्था में सशंकित नहीं होतीं तथा लज्जा और संकोच से भी बहुधा मुक्त ही रहती हैं।