प्रभाव प्रधान आलोचना
प्रभाव प्रधान आलोचना प्रणाली वह आलोचना प्रणाली है जिसमें किसी कृति का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाता है कि आलोचक पर उसका क्या प्रभाव पड़ा।
आलोचक की अपनी रूचि, उसकी भावना, उसके जीवनदर्शन आदि का ऐसे मूल्यांकन पर सीधा प्रभाव पड़ता है।