प्रस्थानत्रय
भारतीय चिंतन परम्परा में व्यक्ति के कल्याण के लिए तीन प्रस्थान के मार्ग बताये गये हैं जिन्हें प्रस्थानत्रय के नाम से जाना जाता है।पहला है वैदिक प्रस्थान जिसे उपनिषद् कहते हैं।
दूसरा है दार्शनिक प्रस्थान जिसे ब्रह्मसूत्र कहा जाता है। तथा
तीसरा है स्मार्त प्रस्थान जिसे श्रीमद्भगवद्गीता कहा जाता है।