पुरी के अनेक दर्शनीय स्थलों के समान इन्द्रद्युमना कुंड भी अपने धार्मिक महत्व के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसी कुंड में बालकृष्ण मंदिर है। इस मंदिर के निकट उड़ीसा के राजा इन्द्रद्युमना को समर्पित एक लघु मंदिर भी देखा जा सकता है। पुरी का यह पवित्र कुंड गुंडिचा घर के पश्चिम में है।