ओखा के पास बैट द्वीप के नजदीक द्वारिका से फेरी के जरिए जाना एक अच्छा पिकनिक होता है। द्वारिका से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर वैष्णों का प्रसिद्ध तीर्थ केन्द्र है। यहां आपको रण छोड़ मंदिर, देवकी मंदिर और कृष्ण भगवान की मुख्य रानियों का मंदिरए महा प्रभुजी की बैठक, बाला हनुमान और शंख तालब देखने का अवसर मिलता है।
(Cached)