भोपानायक
भोपानायक राजस्थान के पारम्परिक लोकगाथागीत गायक हैं। ये पड़ बांचने के भी परम्परागत गायक हैं।कहा जाता है कि चांदा और होमा नायक वागेला सरदार थे परन्तु बुरे नक्षत्र में पैदा होने के कारण उन्हें गुजरात के कच्छ से बाहर जंगल में छोड़ दिया गया था। उनका पालन पोषण एक भीलनी ने किया। आगे जाकर चांदा तथा होमा के वंशधर ही नायक कहलाए।
उल्लेखनीय है कि भीलनी द्वारा पालन-पोषण के कारण नायकों को भील भी कहा जाता है।