मादक पदार्थ
मादक पदार्थ वे हैं जिनमें मदकता होती है। इसका सीधा असर स्नायुमंडल पर होता है। इनका उपयोग औषधि में होता है परन्तु अनेक लोग बिना चिकित्सकीय आवश्यकता के ही मादक पदार्थों का तरह-तरह से सेवन करने लगते हैं।आरम्भ में मादक पदार्थों के सेवन से लगता है कि स्फूर्ति आ गयी तथा शरीर का थकान मिट गया। परन्तु बार-बार इन्हें लेने से आदत बन जाती है तथा उनका स्फूर्ति देने तथा थकान मिटाने जैसा प्रभाव भी कम होते चला जाता है। फिर लोग धीरे-धीरे मादक पदार्थों की मात्रा बढ़ाते चले जाते हैं।
इसके कारण वे आदत के ऐसे दुश्चक्र में फंस जाते हैं जिससे निकलना कठिन हो जाता है।