मादक पेय वे मादक पदार्थ जिन्हें पेय के रूप में पीया जाता है उन्हें मादक पेय कहा जाता है। इसमे चाय, कॉफी, भांग आदि आते हैं। मद्य भी एक प्रकार का मदक पेय ही है, परन्तु सर्वाधिक हानिकारक होने के कारण इसे एक अलग श्रेणी में रखा जाता है।