रीति आलोचना
रीति आलोचना प्रणाली वह आलोचना प्रणाली है जिसमें कृति का मूल्यांकन उसके द्वारा अपनायी गयी रीति या शैली को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।
इस आलोचना प्रणाली में कृति के बाह्य रूप को प्रधानता दिया जाता है तथा माना जाता है कि बाह्य रूप के बिना आन्तरिक रूप का प्रकटीकरण हो ही नहीं सकता।