लीलावतार
पुराणों में भगवान के 24 अवतारों की चर्चा है जिन्हें लीलावतार के नाम से जाना जाता है। ये अवतार हैं -नारायण, ब्रह्मा, (सनक, सनन्दन, सनातन और सनत् कुमार को मिलाकर एक अवतार), नरनारायण, कपिल, दत्तात्रेय, सुयज्ञ, हयग्रीव, ऋषभ, पृथु, सत्स्य, कूर्म, हंस, धन्वंतरि, वामन, परशुराम, मोहिनी, नृसिंह, वेदव्यास, राम, बलराम, कृष्ण, बुद्ध तथा कल्कि।
कल्कि अवतार इसी कलि युग में होना है।