वाद्य यंत्र
संगीत में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों को जिनसे ध्वनियां निकलती हैं अर्थात् जिनका वादन होता है उन्हें वाद्य यंत्र कहा जाता है।वाद्य यंत्र चार प्रकार के होते हैं - तत्, अवनद्ध, सुषिर तथा घन।
तत् वाद्य वे हैं जिनमें तार लगे होते हैं जिनका उपयोग करते हुए ध्वनियां निकाली जाती हैं।
अवनद्ध वाद्य वे हैं जो चमड़े से मढ़े हुए होते हैं।
सुषिर वाद्य वे हैं जो फूंक या हवा से बजाये जाते हैं।
घन वाद्य वे हैं जिन्हें आघात या टंकोर से बजाया जाता है।