विट्ठलनाथ विट्ठलनाथ पुष्टिमार्ग सम्प्रदाय के विख्यात संत थे। उन्होंने ब्रज में रहकर सोलहवीं शताब्दी के कृष्णभक्ति आन्दोलन का नेतृत्व भी किया। विट्ठलनाथ के नेतृत्व में पुष्टिमार्गीय सेवा-पद्धति में श्रृंगार की महत्ता अधिक हो गयी थी।