विशिष्टाद्वैतवाद भारतीय चिंतन एवं दर्शन परम्परा में द्वैतवाद तथा अद्वैतवाद के बीच समन्यव स्थापित करने वाले तीन सिद्धान्तों में से यह एक सिद्धान्त है। दो अन्य सिद्धान्त हैं - शुद्धाद्वैतवाद तथा द्वैताद्वैतवाद।