शैव मत भारतीय आध्यात्म परम्परा में यह एक मत है। शिव इसमें इष्ट देव हैं जिन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है। शैव मतावलम्बियों के अनुसार बिना शिव, रुद्राक्ष, भस्मधारण तथा लिंगार्चन के मुक्ति कभी नहीं होती।