साखी साखी शब्द दोहे का समानार्थक लिया जाता है। यह साक्षी का अपभ्रंश रूप है। कबीर के दोहे साखियों के नाम से प्रसिद्ध हैं।