Loading...
 
Skip to main content
(Cached)

हरगोबिंद खुराना

हरगोबिंद खुराना (जन्म 1922): हरगोबिंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया। भारतीय मूल के डॉ. खुराना का जन्म पंजाब में रायपुर (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था। उन्होंने लिवरपूल विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में डाक्टरेट की डिग्री ली। सन 1960 में वह विस्कौसिन विश्वविद्यालय में प्राध्यापक बने। उन्होंने अपनी खोज से आनुवांशिक कोड की व्याख्या की और प्रोटीन संश्लेषण में इसकी भूमिका का पता लगाया।

आसपास के पृष्ठ
हर्षवर्धन, हवा महल, हस्‍तकला, हारमोन, हिन्दी साहित्य में आधुनिक काल, हिन्दी साहित्य में उत्तरमध्यकाल



Page last modified on Wednesday June 28, 2023 15:08:10 GMT-0000