इस सहमति पत्र पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ0 एस.वाई. कुरैशी और रूसी संघ के केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष श्री ब्लादीमीर येवजेनीविच चुरोव हस्ताक्षर करेंगे। यह करार आदान-प्रदान एवं सहयोग की लम्बी परम्परा का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री ब्लादीमीर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। वे रूस के राष्ट्रपति श्री दमित्रि मिदवदेव के साथ आ रहे हैं।
भारत के निर्वाचन आयोग ने पहले ही संयुक्त राष्ट्रों और कोट द आइवॉयर मेक्सिको, भूटान, अफगानिस्तान और ब्राजील के साथ सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर किया है। यह आयोग शीघ्र ही नेपाल और मॉरीशस के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला है।
भारतीय निर्वाचन आयोग एवं रूसी संघ कल एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे
विशेष संवाददाता - 2010-12-20 17:46
नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग और रूसी संघ के केन्द्रीय निर्वाचन आयोग 21 दिसम्बर, 2010 को नई दिल्ली में चुनावों के क्षेत्र में पारस्परिक समझ एवं सहयोग पर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।