इस समझौते के अनुसार भारत में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के वि‍कास में मलेशि‍या की अभि‍यांत्रि‍की और सलाहकार कंपनि‍यों के सहभागी होने से आपसी सहयोग को और बल मि‍लेगा। समझौते पर हस्‍ताक्षर के दौरान मलेशि‍या के प्रधानमंत्री की उपस्‍थि‍ति‍ से भारत और मलेशि‍या के बीच आर्थि‍क और व्‍यावसायि‍क खासतौर पर बुनि‍यादी ढांचे के क्षेत्र में और बेहतर सहयोग की संभावनाएं मजबूत हुई हैं।

इस मौके पर भारत और मलेशि‍या दोनों देशों के नेताओं ने अक्‍टूबर 2010 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की यात्रा के दौरान हुई वार्ता को आगे बढ़ाते हुए आर्थि‍क क्षेत्र सहि‍त द्वि‍पक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर वि‍चार-वि‍मर्श भी कि‍या।

सड़क परि‍वहन और राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री कमलनाथ 20 से 22 दि‍सम्‍बर, 2010 तक मलेशि‍या के कार्य मंत्री दातो शाजीमन बि‍न अबु मानसर के आमंत्रण पर मलेशि‍या के अधि‍कारि‍क दौरे पर हैं।