श्री शर्मा ने बताया कि लैटिन अमरीका और कैरीबियन का महत्‍व समझते हुए भारत सरकार ने ‘फोकस: एलएसी’ नामक कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके माध्‍यम से एलएसी क्षेत्र में अपने व्‍यापार को बढ़ाने के लिए भारतीय निर्यातकों/कंपनियों की सहायता करने अथवा उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने के लिए कई प्रोत्‍साहन और वित्‍तीय सहायता दी जाती है। पेरू एलएसी क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्‍सेदार है। भारत की यात्रा पर आए पेरू के मंत्री से बातचीत करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पेरू फिलहाल लैटिन अमरीका में भारत का आठवां सबसे बड़ा व्‍यापारिक साक्षेदार है। वर्ष 2009-10 में दोनों देशों के बीच लगभग 41.10 करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्‍य का कुल द्विपक्षीय व्‍यापार किया गया था। भारत की ओर से पेरू को जहां 27.428 करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्‍य का निर्यात किया गया वहीं, पेरू से भारत में 13.662 करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्‍य का आयात किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि हालांकि पेरू के साथ भारत का व्‍यापार कम होता है, फिर भी दोनों देशों के बीच व्‍यापार वर्ष 2005-06 के 10.732 करोड़ अमरीकी डॉलर से 283 प्रतिशत बढ़कर 2009-10 में 41.10 करोड़ अमरीकी डॉलर हो गया।