दोनों देशों के बीच पर्यटकों के कम आवागमन का उल्‍लेख करते हुए श्री सुल्‍तान अहमद ने पर्यटकों की संख्‍या बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच नियमित चर्चा की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि यात्रा व्‍यापार , मीडिया और नीति निर्माताओं के ज्‍यादा आवागमन से त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच लोगों के बीच संपर्क मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने सुझाव दिया कि दोनों देश समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्‍कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक दूसरे के देशों में रोड शो, भोजन एवं सांस्‍कृतिक पर्व आयोजित कर सकते हैं। श्री सुल्‍तान अहमद ने कहा कि दोनों देशों में ज्‍यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो को बेहतर संपर्कता एवं किफायती पर्यटन के लिए काम करना चाहिए। मंत्री महोदय ने कहा कि दोनों देश टिकाऊ एवं ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में मिलकर काम कर सकते हैं।

डॉ. रूपर्ट ग्रिफित ने बैठक के दौरान बताया कि वीज़ा प्रणाली को सरल बनाने से पर्यटन संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म शो, रोड शो और सांस्‍कृतिक पर्व के जरिए दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र में आपसी संबंधों को मजबूत किया जा सकता है।